सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज बोरावा के विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया शैक्षणिक भ्रमण
सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज बोरावा के विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया शैक्षणिक भ्रमण
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज बोरावा के विद्यार्थियों ने को निदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थीयो ने कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करना व कृषि बीजों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उनके ज्ञान को बढ़ाना था,भ्रमण के दौरान सीनियर साइंटिस्ट व हेड डॉ.जी. एस कुल्मी कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन ने विद्यार्थियों को बीज प्रौद्योगिकी का महत्व बताते हुए कहा कि यह कृषि क्षेत्र में बेहतर पैदावार, खाद्य सुरक्षा, और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करती है। बीज प्रौद्योगिकी से बेहतर गुणवत्ता वाले बीज मिलते हैं । साथ ही फसलों की पैदावार बढ़ती है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है । बीज प्रौद्योगिकी से फ़सल खराब होने का खतरा कम होता है व बीजों की गुणवत्ता और प्रदर्शन में सुधार होता है ।
सीनियर साइंटिस्ट डॉ.एस के त्यागी ने विद्यार्थियों को बताया कि बीज एक पौधे का भ्रुण और खाद्य भंडार होता है जो एक सुरक्षात्मक बाहरी आवरण में संलग्न होता है । जिसे बीज कोट (टेस्टा) कहा जाता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को गेहूं और चने की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी प्रदान की ओर जैविक खेती के महत्व व उद्यानिकी के बारे में विस्तार से बताया।
एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के प्रो.सावन पाटीदार, प्रो.योगेश बघेल, प्रो. यामिनी तोमर साथ ही बड़ी संख्या में कृषि संकाय व विज्ञान संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।