Breaking News in Primes

बड़ा सवाल : भाजपा विधायक ने पुलिस थानों में अपने प्रतिनिधियों नियुक्ति की, 

0 1

बड़ा सवाल : भाजपा विधायक ने पुलिस थानों में अपने प्रतिनिधियों नियुक्ति की,

 

देखिए प्राईम संदेश का खास प्रोग्राम क्या मोहल्ले और वार्डमें भी नियुक्त होंगे विधायक प्रतिनिधि

 

37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैंविधायक पर

 

*मध्य प्रदेश, अब थानों में भी भाजपा विधायक का प्रतिनिधि नियुक्त रहेगा*

 

*भाजपा विधायक ने पुलिस थानों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की।*

 

 

शिवपुरी । भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के 3 पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति के लेटर जारी किए हैं। यह प्रतिनिधि थानों की बैठकों और कामों में शामिल होंगे। इसके लिए विधायक ने बाकायदा नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया है। ऐसा पहली बार है जब किसी विधायक ने थाने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया हो। *खुद 62 साल के विधायक प्रीतम लोधी का खुद आपराधिक ट्रेक रिकार्ड भी रहा है। प्रीतम लोधी पर विभिन्न थानों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, जिला बदर, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अपहरण, घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में कुल 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!