Breaking News in Primes

आज खालवा में मिशन D3 मैं दहेज दारू डीजे नियंत्रण को लेकर भिलाला समाज में के द्वारा बैठक रखी गई

0 476

*आज खालवा में मिशन D3 मैं दहेज दारू डीजे नियंत्रण को लेकर भिलाला समाज में के द्वारा बैठक रखी गई**

 

हरसूद विधानसभा के खालवा ब्लॉक में आज भिलाला समाज संगठन के द्वारा सभी भिलाला समाज एकत्रित होकर मिशन D3 मैं दहेज दारू डीजे नियंत्रण को लेकर बैठक रखा गया, जिसमें खालवा जनपद के 86 पंचायत के सभी भिलाला समाज के लोगो एकत्रित हुए।

जिसमें सभी लोगों का कहना था कि हमारे समाज में जो दहेज दो लाख तीन लाख लिया जाता है, उस पर रोक लगाना होगा, जो अपने समाज में नियम अनुसार चलता है उतना ही लिया जाना चाहिए, अधिक दहेज लेने से अपनी समाज को ही हनी पहुंच रही है, जिससे अपनी समाज का ही नुकसान हो रहा है,

तथा शादियों में आनाआवश्यक खर्च जैसे डीजे दारू पर भी नियंत्रण करना पड़ेगा शादियों में जो अपने नियम एवं परंपरागत रूढ़िवादी को जिंदा रखना होगा,

इससे हम हमारी समाज को एवं हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रख सके,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिलधार भाबर, अनिल डावर, मुकेश धारवे,गोरेलाल किराड़े,विक्रम आवसे राजू बास्कल प्रताप डुडवे जामसिंह चौहान एवं वरिष्ठ लोगों के आर्थिक प्रयासों से सफल बनाया गया,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!