Breaking News in Primes

कवि सम्मेलन की भव्य आयोजन शिवरीनारायण प्रेस क्लब की तत्वाधान में तीसरा वर्ष 

0 106

कवि सम्मेलन की भव्य आयोजन शिवरीनारायण प्रेस क्लब की तत्वाधान में तीसरा वर्ष

 

 

तृतीय वर्ष 10 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिए शिवरीनारायण प्रेस क्लब का जरूरी बैठक कैफेटेरिया शिवरीनारायण में संपन्न हुआ इस आयोजन मे पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे जी अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि, डॉक्टर सुरेन्द्र अवस्थी जी हास्य कवि कानपुर से सुश्री गौरी मिश्रा जी गीत/ गज़ल नैनीताल से प्रख्यात मिश्रा जी वीर रस लखनऊ से सुश्री खुशबु शर्मा जी गीत/ गज़ल दिल्ली से शबरी की पावन धरा शिवरीनारायण में शिरकत करेंगे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मीटिंग आहूत किया गया था जिसमें शिवरीनारायण प्रेस क्लब के संरक्षक सरोज सारथी अध्यक्ष मुरली नायर महासचिव बद्री आदित्य उपाध्यक्ष पप्पू यादव , सचिव उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट ,सुरेश गुनी, अरुण कश्यप, प्रकाश मानिकपुरी धनवीर जाहिरे ,आशीष कश्यप ,मेला राम कश्यप, शिव शर्मा, बंसीलाल केवट, गौरव रायसागर आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!