Breaking News in Primes

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित गरबा प्रतियोगिता सम्पन्न… जय सेवा मंडल खातेगांव ने जीता प्रथम पुरस्कार

0 301

लोकेशन धामनोद

 

*रोटरी क्लब द्वारा आयोजित गरबा प्रतियोगिता सम्पन्न… जय सेवा मंडल खातेगांव ने जीता प्रथम पुरस्कार*

 

 

धामनोद।रोटरी क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मां अंबिका देवीजी मंदिर प्रांगण में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया। रात्रि में आयोजित प्रतियोगिता में धामनोद सहित बलवाड़ा,मंडलेश्वर,बागोद,बेड़ियां,सनावद, बामंदी, सिलावद (बड़वानी) खातेगांव आदि जगहों की टीम ने सहभागिता की।निर्णायक के रुप में विजय सोनी, सीमा गर्ग और रोहित द्विवेदी थे। प्रतियोगिता में हजारो महिला पुरुष दर्शकों की उपस्तिथि में प्रतियोगी टीमो द्वरा एक से एक बड़कर गरबा की प्रस्तुति देकर प्रभावित किया गया।सर्वश्रेस्ट गरबा करने पर प्रथम पुरस्कार जय सेवा मंडल खातेगांव ने जीता। उन्हें 21000 रु नगद और ट्रॉफी लक्ष्मी पावर सॉल्यूशन के राजेश सीदगौर की और से दी गई। वही दुसरे नंबर पर मां आदिशक्ति गरबा मंडल मंडलेश्वर रहा। इन्हें भी 11000 रु नगद और ट्रॉफी रामकुंवर देवी धाडीया परिवार की और से दिया गया।इसी तरह व्यक्तिगत प्रदर्शन में पुरुष में सर्वश्रष्ठ गरबा करने पर मां नर्मदा युवक मंडल बलवाड़ा के उज्ज्वल पटेल को 1100 रु और ट्रॉफी विनायक होटल के प्रकाश राठौड़ की और से और महिला में सशक्त नारी मंडल धामनोद की हर्षिता मित्तल रही उसे 1100 रु और शील्ड डॉ वीरेंद्र भोंसले की और से दिया गया। इसके साथ ही कई टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार जनता की ओर से हजारो रुपए के अलग-अलग दिए गए। पुरस्कार में सहयोग देने वालों सहित डॉ प्रशील शुक्ला, देवीजी मंदिर समिति के अशोक लखपति, मेला समिति के रवि पाटीदार, रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा और सचिव शैलेन्द्र जायसवाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर रोटरी के कार्यों को भी बताया गया।कार्यक्रम का संचालन संजय पाटीदार, विकास पटेल और राधेश्याम धाडिया ने किया।आभार महेन्द्र राठौड़ ने माना।कार्यक्रम के अंत मे अन्य प्रस्तुतियां भी दी गई जो प्रतियोगिता में शामिल नही थी। इस अवसर पर सभी रोटरी साथी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!