Breaking News in Primes

पटेल चौक की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी

0 193

 

पटेल चौक की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी

 

शक्ति की भक्ति में डूबा कोथलकुंड

 

कोथलकुंड/हरीश ललन राठौर 

ग्राम कोथलकुंड के पटेल चौक पर मां शक्ति की आकर्षक और भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। जगमगाती रोशनी के बीच प्रतिमा बेहद ही मनमोहक नजर आ रही है। प्रतिमा को देखने के लिए पहले दिन से ही लोग पहुंचने लगे हैं। पटेल चौक की शक्ति माता की के नाम से विराजी मां दुर्गा की भक्ति में युवाओं का उत्साह गजब का नजर आ रहा है वही महिलाए भी बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। ज्ञात हो कि 71 वर्ष से पटेल चौक में महापत रानी की स्थापना धूमधाम से की जा रही है। नवरात्र के दौरान आकर्षक साज सज्जा के साथ यहां पर झाकियां भी बनाई जाती जो पूरे कोथलकुंड में आकर्षण का केंद्र रहती है। भक्तों का उम्र रहा है जनसेलब

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!