पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित
जन अभियान परिषद अंत्योदय के मूल सिद्धांतों पर बना है- सांसद डॉ राजेश मिश्रा
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा जिला सचिव रेडक्रास सोसायटी सीधी कृष्णकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि अंत्योदय का विचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 1965 में दिया था। जन अभियान परिषद अंत्योदय के मूल सिद्धांतों पर बना है तथा इन्ही सिद्धांतो पर कार्य करता चला आ रहा। उन्होंने कहा कि मैं जन अभियान परिषद के शुरुआती दिनों से कार्यक्रम में सहभागिता करता चला आ रहा हूँ तथा जन अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर समाज के सर्वांगीण विकास में परिषद की भूमिका का निर्वहन किया हूँ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय की परिकल्पना को जन अभियान संवाहक के रूप में आगे बढ़ा रहा है। जन अभियान परिषद ने कोविड काल में भी सराहनीय कार्य किया। सांसद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार सागर की तरह है, हर बार अध्ययन करने पर जनसेवा के नए विचारों का ज्ञान मिलता है। एक विचारधारा के लोगो को ही परिवार कहा जाता है, प्रथम राष्ट्र नीति फिर राजनीति, व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज, समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि उपाध्याय जी द्वारा बनाई गई अंत्योदय की विचारधारा को एक परिवार की भांति समाज में परिणित करने का कार्य करती है। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
कृष्णकांत द्विवेदी ने कहा कि उपाध्याय जी बचपन से निष्ठा और ईमानदारी के प्रतीक रहे है। हमारा देश सर्वे भवन्तु सुखिन के विचार पर कार्य करता है। उपाध्याय जी का विचार अमीरी हटाओ नहीं, अमीरों का उपयोग गरीबी के उत्थान में करो, का था। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आशीष मिश्रा ने कहा कि एकात्मवाद के साथ समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण होगा। जब मनुष्य अपने समाज के भले के लिए कार्य करेगा तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। विशिष्ट अतिथि शुभम ने कहा कि उपाध्याय जी के एकात्म दर्शन का परिणाम अंत्योदय है। भौतिक ,आर्थिक, सामाजिक, आध्यात्मिक आयाम होना आवश्यक है। भारत एक सबल राष्ट्र का आशय समाज का प्रत्येक व्यक्ति अंत्योदय के विचारधारा में जिए।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया ने व्याख्यान माला के विषय पर प्रकाश डाला। अंत में विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक द्वारा अतिथियों, नवांकुर समिति, प्रस्फुटन समिति परामर्शदाताओं का आभार प्रकट किया गया।