कर्नाटक । आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सारे भारत में जैन पत्रकार को संगठित करने वाला एक मात्र पंजीकृत संस्था है।संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ समाज को कलम के सहारे समय समय पर देशभर में सच्चा आईना दिखा रहे है।
आईजा का रथ जैनों का पथ यह संगठन सतत जैन समाज के पत्रकारों को पूरे भारत वर्ष में संगठित कर एक मोती में पहनाने का कार्य कर रहा हे।
प्रदेश के महासचिव दीपक दुग्गड ने जानकारी देते हुवे बताया कि शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में मध्य प्रदेश के आईजा अध्यक्ष डॉ.प्रदीप बाफना व नव नियुक्त कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष गोतम जी वागरेचा द्वारा राज्यपाल महामहिम डॉ थावरचंद जी गेहलोद को आईजा का स्मृति चिन्ह भेंट किया ।साथ ही इस शुभ अवसर पर कर्नाटक के पत्रकार साथीयों व प्रदेश अध्यक्ष गोतम जी द्वारा डॉ.प्रदीप बाफना को पगड़ी,माला पहनाकर स्मृति चिन्ह के साथ आत्मीय सम्मान किया डाक्टर बाफना व कर्नाटक के जैन पत्रकार साथीगण ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वागरेचा को भी माला पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष गोतम ने बताया कि बहुत जल्दी कर्नाटक की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही समाज हित के कई कार्यक्रमों को कर्नाटक आईजा की टीम सतत करेगी। ओर एक नई इबारत लिखेगी।
कर्नाटक के राज्यपाल ने सरकार से आईजा के लिए समाज हित के कार्यक्रमों में जो योगदान हो सकेगा उसे करने के लिए आश्वस्त किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुंडिया अपने स्वास्थ्य की अनुकूलता नही होने से अंतिम समय में उपस्थित नहीं हो सके परन्तु राज्यपाल ने मोबाइल से विस्तृत चर्चा की तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली।