Breaking News : 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त टीम ने हरचरण सेन, जिला समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण को दबोचा
जिला पंचायत कार्यालय में रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, देखिए इस ग्राम पंचायत का है मामला
सागर । मध्यप्रदेश में लगातार भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा रहा है, परंतु मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को जरा भी शर्म नहीं आ रही है आए दिन लोकल के अधिकारी कर्मचारी किसी ने किसी विभाग में पदाधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रहे हैं परंतु अधिकारी कर्मचारी डरने का नाम नहीं ले रहे हैं आखिर क्या कारण है कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी कड़ी में सागर संभाग के दमोह में एक ग्राम पंचायत के कार्य के लिए एक अधिकारी पुलिस कर लेते गिरफ्तार किया गया ।
आवेदक- मनोज पटेल पिता नारायण पटेल ग्राम अभाना, जिला दमोह पद- v.s.a.
*आरोपी* – हरचरण वर्मा उर्फ हरचरण सेन, जिला समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण, जिला पंचायत कार्यालय दमोह
*घटनास्थल* – जिला पंचायत कार्यालय दमोह।
*रिश्वत राशि*-4000/- रुपये।
विवरण- आवेदक के द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए अंकेक्षण के बदले में प्रति ग्राम पंचायत 2000/-रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जो आज दो ग्राम पंचायत के 4000/- रूपये लेते हुए आज दिनांक 19/09/24 को पकड़ा गया।
*ट्रैपकर्ता* :-उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,
*ट्रेप दल सदस्य* -प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक विक्रम सिंह,सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, अरविंद नायक एवं स्वतंत्र पंचसाक्षीगण.