Breaking News in Primes

राम और कृष्ण के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर संस्कृति से जुड़ेगी नई पीढ़ी – मंत्री श्री सारंग

0 36

भोपाल
संस्कृति से जुड़कर ही संस्कार आते हैं। किसी भी बच्चे या युवा की शिक्षा तभी सार्थक होगी जब साथ में संस्कार का भी भाव हो। आगे आने वाली पीढ़ी को श्रीकृष्ण के जीवन से आत्मसात कराने के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेजों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इससे नई पीढ़ी को संस्कृति से जुड़ने के साथ ही संस्कारवान बनने का भी अवसर मिलेगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद के शा. सरदार पटेल सीएम राइज में स्कूल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण भारत के आदर्श महापुरुष हैं, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चे अपने जीवन को सफल बना सकते हैं इसलिए उनका जन्मदिन स्कूलों में मनाया जा रहा है।

राम और कृष्ण के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर संस्कृति से जुडेगी नई पीढी मंत्री श्री सारंग ने प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्कूल व कॉलेजों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का एक बडा हिस्सा मध्यप्रदेश में व्यतित हुआ है। यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश को आशीर्वाद मिला है। श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व, कृतित्व और कार्य पद्धति हमें जीवन जीने का सूत्र सिखाती है। उन्होंने कहा कि ‘कर्मयोगी’ भगवान श्रीकृष्ण और ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ प्रभु श्रीराम का जीवन नई पीढी को जनकल्याण के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करेगा। दोनों के दिखाये मार्ग पर चलकर हमारी आने वाली पीढी भारतीय संस्कृति से जुडेगी और संस्कारवान बनेगी।

उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने शा. सरदार पटेल सी.एम. राइज उ.मा. विद्यालय के लिये निःशुल्क स्कूल बस सेवा का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सारंग ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस को देखकर सभी बच्चे बेहद खुश नजर आये। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज़ स्कूल के माध्यम से शासकीय स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरूआत से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अब शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को बस द्वारा उनके घर से स्कूल लाने और वापस घर छोड़ने की सुविधा भी मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!