Breaking News in Primes

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली

0 64

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली

 

दैनिक प्राईम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

एमसीबी/29 अगस्त 2024/कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही पढ़िए इस ख़बर को 

https://primestv.in/239672

 

बैठक में कलेक्टर ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के दौरान शिक्षा के गुणवत्ता स्तर की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों के नामांकन और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन की स्थिति पर विशेष रूप से समीक्षा की। कलेक्टर वेंकट ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर श्रि वेंकट ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए और स्वच्छता, शौचालय की सुविधा, पेयजल की उपलब्धता आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर श्री वेंकट ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने एवं अनाधिकृत तरीके से छुट्टी लेने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करें। कोई भी शिक्षक बिना सूचना के गायब नहीं होने चाहिए। यदि समझईश देने के बाद भी अपने व्यवहार में परिवर्तन न करें तो उस पर कड़ी कार्यवाही का प्रस्ताव बिना संकोच के भेजें। इस दौरान शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लॉक की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया। कलेक्टर श्री वेंकट ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करें और समस्याओं का समाधान समय पर करें। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के आधार कार्ड, बायोमेट्रिक अपडेट एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु निर्देश दिये। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।

 

इस ख़बर को भी पढ़िए

https://primestv.in/239670

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!