इंगोरिया थाने पर खारोल समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन 10 माह की बच्ची घर से अपहरण हुई 8 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिली बालिका
लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर प्रकाश राणावत
इंगोरिया थाने पर खारोल समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन 10 माह की बच्ची घर से अपहरण हुई 8 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिली बालिका
इंगोरिया थाना में खारोल समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन दरअसल रतलाम जिले के ग्राम लसूडिया नथी में विगत 17 ,08,2024 रात को 11:00 से 12:00 बजे से खारोल समाज की 10 माह की नाबालिक बालिका घर में से अपहरण हो गया था कोई अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया जो की आठ दिवस बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं हुई इसी को लेकर समाज के लोग इकट्ठे हुए थाने पर ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की हर थाने पर उन्हेल नागदा कई थानों पर समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया और प्रशासन से ढूंढने का प्रयास करें समय पर बालिका को ढूंढ के परिजनों को नहीं सोपा तो अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज एवं हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी