लोकेशन धरमपुरी
*निधन के बाद रोटरी क्लब के माध्यम से हुआ नेत्रदान….*
धामनोद// नेत्रदान महादान को चरितार्थ करते हुए शनिवार को धरमपुरी के ओमप्रकाश गुप्ता के निधन के बाद उनके परिजनों ने उनके नेत्रदान रोटरी क्लब धामनोद के माध्यम से करवाए। नेत्रदान के पश्चात जहां परिजनों ने क्लब का आभार व्यक्त किया कि उनकी इच्छा अनुसार सुचना मिलते ही तुरंत रोटरी सदस्य सक्रीय हुए वही रोटरी सदस्यो ने परिजनों को ऐसे दुःख के समय मे भी हिम्मत का परिचय देते हुए नेत्र दान के लिए साधुवाद दिया। शनिवार को ओमप्रकाश गुप्ता के निधन के बाद उनके पुत्र आनंद गुप्ता और परिचित डीके गंगराड़े ने नेत्रदान की इच्छा जाहिर की और कमलेश राठौड़ से चर्चा पर उन्होंने नेत्रदान के लिए धामनोद के रोटरी क्लब के प्रकाश राठौड़ से संपर्क कर जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल रोटरी क्लब के लोग सक्रीय हुए और धामनोद से डॉ. सुरेखा जैन, खुशबू पाटीदार और वार्ड बाय सुरेंद्र सिंह मंडलोई, रोटरी क्लब सचिव शैलेन्द्र जायसवाल और प्रकाश राठौड़ ने उनके निवास सराफा बाजार धरमपुरी पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर कॉर्निया एमके इंटरनेशनल आई बैंक इन्दौर भेजा,जो की जरूरतमंद के काम आएगा। परीजनो को इसका प्रमाण पत्र भी सोपा गया।रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने बताया की रोटरी क्लब लगातार नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरूकता कर रहा है। विगत दिनों ही धामनोद के महाजन दंपति ने देहदान का फॉर्म भरा था वही क्लब के सक्रिय सदस्य प्रकाश राठौड़ की सक्रियता से अभी तक 59 नेत्रदान क्लब के माध्यम से हो चुके हैं।