शहडोल की रिपोर्ट
काला कपड़ा पहन कर निकल गई मुक रैली
हम आपको बता दें कि कोलकाता में हुए डॉक्टर महिला के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के विरोध में आज दिनांक 22.8.24 को महिलाओं ने जय स्तंभ से न्यू गांधी चौक तक शांतिपूर्वक विशाल मुख रैली निकल गई जिसमें हजारों की तादाद में महिलाओं ने काला कपड़ा पहन कर पश्चिम बंगाल कोलकाता में महिला डॉक्टर के दुष्कर्म के विरोध में यह रैली निकाली गई और दोषी को फांसी की सजा हो और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए इस घटना की कड़ी निंदा करती है
एक नजर डाले इस ख़बर पर