Breaking News in Primes

नाबालिक बालिका को 06 घंटे मे किया दस्तयाब

0 260

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

 

नाबालिक बालिका को 06 घंटे मे किया दस्तयाब

 

02 आरोपी मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार

फरियादी ने थाना बुढार आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी उम्र 14 वर्ष 06 माह को कोई अज्ञ

व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है । जिस पर तत्काल सक्रिय होकर नाकाबंदी एवं सूचना प्रसारित किया तो

यातायात चौकी हाईवे मे चेकिंग के दौरान तैनात यातायात के अधिकारी एवं जवानो के द्वारा उक्त नाबालिक लडकी को

दो लडको सहित जो उस लडकी को भगाकर ( अपहृत कर) ले जा रहे थे, तत्काल पकड़ लिया और बुढार पुलिस को

सूचना दिया। जिस पर तत्काल बुढार पुलिस के द्वारा मौके पर हाईवे चौकी यातायात के सामने से उक्त दोनो लड़को के

कब्जे से नाबालिक लडकी को दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।

नालाबलिक बच्ची से पूंछताछ किया तो उसने बताया कि उसकी इन लडको से इंस्ट्राग्राम के माध्यम से

शुरु हुई और इसके बाद इन लोगो से फोन से बात होने लगी और उसे लेने के लिये इंदौर से मो.सा. चलाकर यहां

तक आ गये और मैहर ले जाने का बोलकर लडकी को बहला फुसलाकर ले जा रहे थे, उक्त दोनो लडके मूल रुप से

सागर जिले के रहने वाले हैं, दोनो के नाम क्रमशः आशीष विश्वकर्मा पिता जयराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष नि. गोढू

खिमलासा जिला सागर एवं नीलेश पिता कंछेदी विश्वकर्मा निवासी खुरई जिला सागर है

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्र. mp09xm1747 को जप्त कर उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध

अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है

उक्त दस्तयाबी मे थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल के नेतृत्व मे सउनि0 नवीन सिंह, प्रआर0 आसिफ, आर0

राजकुमार, अक्षय, बलभद्र, मआर0 कीर्ति तथा थाना यातायात से यातायात प्रभारी एस. एन. भगत, सउनि० संतोष,

प्रआर0 मतीन एवं आर0 गया उद्दे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!