Breaking News in Primes

नवोदय विद्यालय का कलेक्टर ने किया भ्रमण, बच्चों और शिक्षकों से की बात,

0 189

हेडलाइन

नवोदय विद्यालय का कलेक्टर ने किया भ्रमण, बच्चों और शिक्षकों से की बात,

प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक जल्द आयोजित किए जाने के दिऐ निर्देश

दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

कोरिया 08 जुलाई 2024/ कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह ने जिला मुख्यालय के समीप ग्राम केनापारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचकर कलेक्टर ने बच्चों और विद्यालय के प्रबंधन से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विद्यालय में नए सत्र के आरम्भ के साथ ही जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्टर कोरिया निरन्तर विद्यालयों का भ्रमण कर बच्चों और शिक्षकों से बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री विनय लंगेह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यंहा पंहुचकर उन्होंने सबसे पहले विद्यालय परिसर का अवलोकन किया और बच्चों के भोजन कक्ष में जाकर भोजन की व्यवस्था और साफ सफाई का निरीक्षण किया। बच्चों से उनके भोजन मेन्यू आदि के बारे में पूछताछ की। भोजन कक्ष और कैंटीन में बेहतर साफ सफाई के निर्देश देने के बाद उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन किया और उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षकों से बातचीत की। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए श्री विनय लंगेह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए प्रत्येक शिक्षक पूरी ईमानदारी से बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने वार्षिक आय व्यय का विवरण के लिए संधारित पंजी आदि का अवलोकन किया। विद्यालय प्रबंधन से बात करते हुए उन्होंने विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक जल्द आहूत करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विनय मोहन भट्ट और विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!