Breaking News in Primes

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के आदेश का उल्लंघन करने वाला प्रधान आरक्षक अखिल शुक्ला

0 183

▪️लोकेशन बड़नगर

▪️रिपोर्टर प्रकाश राणावत

 

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के आदेश का उल्लंघन करने वाला प्रधान आरक्षक अखिल शुक्ला इंगोरिया थाना से 21/6/2024 को आदेश उज्जैन थाना नील गंगा में कर दिया गया आज दिनांक 28/6/2024 तक स्थानीय थाना पर पदस्थ हैं स्थानीय लोगों को कहना है आज भी ऐ सीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है शुक्ला की वजह से आमजन की शिकायत बहुत है थाना प्रभारी का कहना है हम तो रिमूव कर देंगे उनके साथ सब इंस्पेक्टर बबल्स कुमार 25/6/2024/को रवाना किया

प्रधान आरक्षक शुक्ला आज तक रावणगी नहीं मिली आसपास की ग्रामीणों की नाराजगी देखने को मिल रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!