Breaking News in Primes

नर्मदा नदी में हुए अवैध उत्खनन के सबूत बने रेत गड्डे, क्यों निगरानी नही करता खनिज विभाग

0 374

नर्मदा नदी में हुए अवैध उत्खनन के सबूत बने रेत गड्डे, क्यों निगरानी नही करता खनिज विभाग

 

क्या खनिज अधिकारी दे पाएंगे इन सवालों के जवाब ? 

 

क्या हर बार कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री मोहदय को ही करना पड़ेगा हस्तक्षेप ? 

 

क्या सीहोर जिलें में खनिज और राजस्व विभाग की नही है कोई जवाबदारी ?

 

सीहोर में हुई कार्यवाही की जानकारी क्यों छुपा रहा खनिज विभाग 

 

मनीष कुमार / 8109571743

 

सीहोर / भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ऐक्शन मुंड है जिसके कारण प्रदेश के राजस्व भारी वृद्धि हो रही है तो वही दूसरी ओर अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं में दहशत देखने को मिल रही है, सूत्रों की माने तो लगातार हो रही कार्यवाही से सीहोर जिलें के कुछ अधिकारी अपनी जुगाड लगाने में लगे हुए है ।

सीहोर जिलें में हुई कार्यवाही लेकर भोपाल में राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है की क्या खनिज विभाग जानकारी देने से इसलिए बच रहा है ताकि कुछ जुगाड लग सके ? क्या कारण है की नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी सीहोर खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार को नही मिल पा रही है ? सीहोर क्या खनिज अधिकारी प्राईम संदेश के पास उपलब्ध वीडियो का मिलन कर पाएंगे की जब जब अवैध उत्खनन हुआ इस दिन कार्यवाही के लिए टीम आई थी ? क्या सीहोर खनिज अधिकारी या बता पाएंगे की जिस दिन के वीडियो की लाइव लोकेशन है उस दिन खनिज अधिकारी बता पाएंगे की इस दिन कार्यवाही के लिए खनिज टीम गई थी ।

प्राईम संदेश के पास ऐसे बहुत से वीडियो है जिसमें आप देख सकते है की अवैध उत्खनन चल रहा है, तो टीम सीहोर कार्यालय में बैठ कर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे है ।

 

सीहोर जिलें में हुई कार्यवाही के। लिए खनिज अधिकारी और कर्मचारी को जानकारी के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल उठाना और कॉल वापस उठाना नही समझा जबकि एक सरकारी कर्मचारी का दायित्व होता है किस प्रकार से सरकारी कार्यवाही को अंजाम देना होता है । कितने ट्रक की रॉयल्टी है, कितने ट्रक में रॉयल्टी है, कितनी जेसीबी मशीन है जिस पर नाप तौल करके जुर्माना लगाया गया है ? क्या इस प्रकार की कार्यवाही को वैध माना जायेगा ? क्या कार्यवाही करेंगे खनिज अधिकारी ? क्या खनिज विभाग बताएंगे कितनी कार्यवाही हुई है ?

 

क्या कहना है ।

 

कार्यवाही की जानकारी देने के लिए और चल रहे अवैध उत्खनन की जानकारी देने के लिए बहुत बार कॉल किया गया परंतु सूत्रों mr जानकारी नहीं दी । 

 

सीहोर जिला कलेक्टर

 

कार्यवाही के लिए जानकारी लेने के लिए कॉल किया परंतु कॉल नही उठाया ।

 

राजेंद्र परमार खनिज अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!