क्यों जानकारी देने से बच रहे सीहोर खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार ?
नर्मदा नदी में उत्खनन पर हुई कार्यवाही का नही दे रहे विस्तृत विवरण ?
ऐसे में कैसे होगा मुख्यमंत्री यादव के आदेश का पालन
मनीष कुमार 9407299343
सीहोर । सीहोर जिलें में खनिज और राजस्व की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रात में मशीन और डंफर पकड़े परंतु जब खबर प्रकाशित करने के लिए कार्यवाही का विवरण जो राजेंद्र परमार खनिज अधिकारी ने दिया उसमें बहुत से सवाल खड़े हो गए । किस खदान या घाट से मशीन नदी के अंदर से पकड़ी ? क्या गाड़ी नंबर है जिनको पकड़ा गया है ? क्या उनके पास रॉयल्टी थी ? क्या खनिज अधिकारी अवैध रेत उत्खनन का केस बनाएंगे ? क्या खनिज अधिकारी अवैध रेत परिवहन और उत्खनन का केस बनाने की मंशा रखते है ? इन सब सवालों के जवाब जब तक खनिज अधिकारी ने दे देते तब तक कार्यवाही अधूरी मानी जायेगी, इसके विपरित एक कार्यवाही आज भी शंका के घेरें में है जहा पर सीहोर खनिज विभाग की टीम कार्यवाही करने गई तो थी परंतु मशीन और डंफर चलते देख बिना कार्यवाही वापस आते फोटो वीडियो में साफ देख सकते है ।
अपको बता दे कि लगातार खबरों के बाद भी जब सीहोर खनिज अधिकारी कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहे थे सभी मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए प्रदेश अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही के लिए आदेश जिसके परिपालन में सीहोर में राजस्व और खनिज ने छोटी कार्यवाही करते हुए, दो स्थान पर दबिश दी जबकि जानना और बाबरी में ठेकेदार के द्वारा अवैध रेत का उत्खनन मशीनों से किया जा रहा है । जिस पर कार्यवाही करने में अधिकारी के हाथ पैर फूल रहे है । कलेक्टर सिंह ने जनसंपर्क बताया कि जिले से किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई, संयुक्त टीम प्रतिदिन अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों की जांच करेगी । इसके साथ ही डम्परों में निर्धारित माप से अधिक रेत परिवहन को रोकने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों की मशीनें एवं डम्पर, टै्रक्टर ट्राली न केवल जब्त की जाएंगी बल्कि कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
*छापामार कार्रवाई में 06 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जप्त*
कलेक्टर सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा बीती रात ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 04 पोकलेन मशीन, ग्राम सोमलवाडा तहसील बुधनी से 02 पोकलेन मशीन रेत खनन करते हुए जब्त कर थाना भैरूंदा एवं शाहगंज की अभिरक्षा में खड़े किए गये हैं। रेत के ओव्हरलोड परिवहन करते पाये जाने पर 17 डम्पर जप्त कर थाना गोपालपुर एवं इछावर की अभिरक्षा में खडे किये गये हैं।
क्या कहना है ।
कलेक्टर को कई बार कॉल किया गया परंतु उन्होंने कॉल नही उठाया ।
सीहोर जिला कलेक्टर
प्रेस नोट बना कर दिया है जानकारी पीआरओ देंगे उनसे बात करें ।
खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार सीहोर
खनिज अधिकारी ने जो जानकारी है वो इतनी ही है जो जनसंपर्क की वेबसाइट और पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है ।
देवेंद्र जी जिला जनसंपर्क अधिकारी सीहोर