रायसेन के ग्राम पठारी के आसपास दिखा बाघ का मूवमेंट ग्रामीणों में फैली दहशत वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
लोकेशन रायसेन
संवाददाता गौरव व्यास
रायसेन के ग्राम पठारी के आसपास दिखा बाघ का मूवमेंट ग्रामीणों में फैली दहशत वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
रायसेन । एक बार फिर रायसेन के ग्राम पठारी के असपास बाघ का मूवमेंट नजर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। ग्राम पठारी के कुदवई जंगल के आसपास बाघ का मूवमेंट बना हुआ है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है। वहीं वन विभाग की टीम भी बाघ की तलाश में जुट गई है। बाघ को पकडऩे के लिए वन विभाग द्वारा किला पहाड़ी सीता तलाई पहाड़ी एवं नीमखेड़ा के आसपास सर्चिंक की जा रही थी लेकिन अब बाघ का मूवमेंट सागर मार्ग पर स्थित ग्राम कुदवई में दिखने से ग्रामीणों में दहशत फेल गई है।