गाय को बनाया हवस का शिकार, जनता ने किया पुलिस के हवाले
भोपाल। जिस गौमाता को देखकर हमारे मन श्रद्धा और आदर के भाव आते हैं, कुछ वहशी उसके प्रति भी अपनी घृणित मानसिकता दिखाने से नहीं चूक रहे। राजधानी के घनी आबादी वाले इलाके भानपुर में एक कुत्सित मानसिकता के व्यक्ति छोटू मालवीय ने मैदान में बैठी गाय के साथ दुष्कर्म कर डाला। आसपास के लोगों ने इस घटिया हरकत को वीडियो में भी कैद कर लिया, जिसके बाद छोटू को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। बतादें कि मामला भानपुर क्षेत्र का है जहां रहने वाले छोटू मालवीय पिता कालूराम मालवीय को लोग पकड़ कर छोला मंदिर थाना पहुंचे। लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि छोटू मालवीय ने मैदान में बैठी हुई गाय के साथ गंदी हरकत की है। छोटू की इस हरकत को आसपास की महिलाओं ने देखा भी और पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो में भी कैद कर लिया है। क्षेत्रीय रहवासियों सतीश धौलपुरिया, विनोद जोहरे, रोहन नीलकंठ, प्रदीप चौरसिया, मयंक प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटू मालवीय के खिलाफ भादवि की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*लोगों के मन मे पनप रहा सवाल*
छोटू मालवीय की इस घटिया हरकत को लेकर क्षेत्र में नाराजगी पसरी हुई है। लोगों का कहना है कि छोटू जैसे घृणित काम करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इसके खिलाफ महज बलात्कार का प्रकरण दर्ज करके मामला खत्म नहीं होना चाहिए, बल्कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एनएसए जैसी कार्यवाही की जाना चाहिए जो नज़ीर बन सके।