ब्यावरा क्षेत्र में पर्चे की रॉयल्टी से धड़ल्ले से चल रहा रेत का परिवहन
परिसीमन क्षेत्र के बाहर से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
राजगढ़ / ब्यावरा । राजगढ़ जिले में नर्मदा नदी के किनारे से रेत का अवैध उत्खनन मशीनों से किया जा रहा है और जब इस विषय में संवाददाता ने अधिकारी से चर्चा की तो बताया गया की नर्मदा नदी के अलावा मध्य प्रदेश की किसी भी नदियों में मशीनों में रेत का उत्खनन किया जा सकता है, जबकि रेत ठेकेदार के द्वारा मशीनों से रेत का उत्खनन जो क्षेत्र खुदाई के लिए मिला है उस क्षेत्र के बाहर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । वही सूत्रों ने बताया की राजगढ़ जिले में अवैध स्टॉक और बिना रॉयल्टी के धड़ल्ले से रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर राजगढ़ के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय यह बताते हैं कि मशीनों से उत्खनन किया जा सकता है, वही पार्वती नदी के किनारे अवैध स्टॉक और अवैध मुरूम का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करने की जगह अधिकारी अपनी कलम बचते नजर आ रहे हैं, अपको बता दे कि ब्यावरा तहसील क्षेत्र में गांव-गांव में अवैध स्टॉक किया जा रहा है जिस पर प्रशासन मेहरबान है वही पार्वती नदी से उत्खनन कर रेत को ट्रैक्टर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा है, जिस पर पर्चे की रॉयल्टी काटी जा रही आपको बता दे की रॉयल्टी ऑनलाइन काटी जाती है वही ठेकेदार के द्वारा करोड़ों के राजस्व की चोरी करते हुए कट्टे की रसीद उपयोग किए जा रहे है । वही उन ट्रेक्टर की रॉयल्टी नहीं काटी जा रही है अधिकारी चाहे तो ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकते हैं कि कितने ट्रैक्टरों की रॉयल्टी कटी है । जिसकी वजह से ब्यावर ब्लॉक के अंतर्गत रेत का ओवरलोड परिवहन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर खनिज विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । वही ठेकेदार को जो एरिया आवंटित किया गया था उस क्षेत्र से ज्यादा की खुदाई ठेकेदार के द्वारा अलग-अलग स्थान पर नदी में की गई है । जिसके साबित आप नदी में पढ़े गड्डे से देख सकते है ।
क्या कहना है ।
आपके द्वारा जानकारी दी गई है, जल्द ही देख कर कार्यवाही की जाएगी पहले भी कार्यवाही की गई है सोमवार को स्टॉक से संबंधित जानकारी मिल पाएगी आपको ।
मुमताज खान जिला खनिज अधिकारी राजगढ़
अगले अंक में देखिए
पार्वती नदी में रेत माफियाओं ने किया जगह जगह से किया अवैध रेत उत्खनन
देखिए कैसे ठेकेदार ने आवंटित खदान क्षेत्र के बाहर से किया अवैध रेत उत्खनन