लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*गाड़ी का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार में सवार तीन लोग हुए घायल*
कटनी – चलती कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलटी, कार में सवार लोग हुए घायल , राहगीरों कि मदद से जिला अस्पताल में लाया गया जहां उपचार जारी..स्कार्पियो कार में जबलपुर से कटनी की ओर आ रहे थे। स्लीमनाबाद तेवरी के पास अचानक गाड़ी के आगे का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में सवार पांच लोग थे जिसमें तीन लोगों को गम्भीर चोट आई है। जिन्हें आनन फानन में कटनी जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है ।जानकारी के अनुसार कांच घर जबलपुर निवासी किस काम से कटनी आ रहे थे ।रास्ते मे स्लीमनाबाद के पास हुई सड़क हादसा ।