अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिक संघ इंटक ने किया सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का सम्मान”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एवं इंटक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयस्तम्भ चौंक, किरंदुल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवेंद्र साहू, कीर्तनीया राणा, रीमा दिवाकर की टीम द्वारा राजगीत “अरपा पैरी के धार” की शानदार प्रस्तुति से किया गया। इस कार्यक्रम में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक, आर. राजाकुमार, एन. सुब्रमण्यन, एस. चटर्जी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव, मनीष तोपनो, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, सचिव राजेश संधू, कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी, अरुण शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, बैलाडीला व्यापारी संघ के अध्यक्ष मंजू छालीवाल तथा इंटक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा एनएमडीसी से सेवानिवृत्त हुए लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों पर पुष्पवर्षा, टोपी, गमछा एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित गणमान्य एवं नगरपरिवार के लिए शीतल पेय एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए के सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों के सहयोग से यह वृहद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें नगरपरिवार, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। बी एल तारम एवं दिनेश साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।