Breaking News in Primes

जब एक छुटभैया नेता को सेल्फी लेना पड़ गया भारी,थाने में मांगी पुलिस से माफी ,बता दे छूटभैया

0 259

जब एक छुटभैया नेता को सेल्फी लेना पड़ गया भारी,थाने में मांगी पुलिस से माफी ,बता दे छूटभैया

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

नेता से पुलिस परेशान, सीएम सुरक्षा में लगाई सेंध, पुलिस ने थाने की खातिरदारी,

माफी मांगने पर छोड़ा

 

सिलवानी /रायसेन।देश भर में लोकसभा चुनाव चल रहे है और VVIP नेताओं के तूफ़ानी दौरे चल रहे है। ऐसे में पुलिस की ज़िम्मेदारी उनकी सुरक्षा को लेकर रहती है। लेकिन एक छुटभैया नेता पुलिस को अपनी ड्यूटी नहीं करने देते है।ऐसा ही एक मामला उस वक्त देखने को मिला जब छुटभैया नेता को सीएम के साथ सेल्फी लेने से पुलिस ने रोका तो।छुटभैया ने पुलिस को देख लेने की धमकी दे और धक्का मुक्की कर डाली ।बाद में पुलिस छूटभैया नेता को थाने ले आई, जहां रायसेन कलेक्टर और एसपी के सामने पुलिस से बदतमीज़ी करने के बदले में छुटभैया नेता ने माफ़ी माँगी।

रायसेन जिले के बेगमगंज में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला जैसे ही हैलीपैड की तरफ़ बढ़ा तो सिलवानी निवासी शांति ज्वेलर्स का संचालक छुटभैया नेता प्रिंस समैया ने क़ाफ़िले के सामने आकर सेल्फ़ी लेने की कोशिश की तो पुलिस के आला अधिकारियों ने छुटभैया नेता से हट जाने को कहा तो नेता जी पुलिस पर ही बिफर गए और पुलिस को देख लेने की धमकी के साथ ही धक्का मुक्की कर डाली ।इसके बाद पुलिस छुटभैया नेता प्रिंस को थाने ले आयी और उनकी जमकर ख़ातिरदारी की। तब कहीं जाकर छुटभैया नेता जी की हेकड़ी उतरी और फिर पुलिस थाने में रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल के सामने अपने द्वारा की बदतमीज़ी की माफ़ी माँगी। तब कहीं जाकर नेता जी को पुलिस ने छोड़ा।

पूरा मामला बेगमगंज का है जहां मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के लिए चुनावी सभा करने बेगमगंज पहुंचे। इस दौरान सीएम के रवाना होने के दौरान सिलवानी से छुटभैया नेता प्रिंस समैया सीएम की चलती गाड़ी के पास आकर सेल्फी लेने लगा। इस दौरान सुरक्षा पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह पुलिस कर्मियों से ही अभद्रता कर धक्का मुक्की करने लगा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!