Breaking News in Primes

1 मई को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

0 269

*शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट*

*1 मई को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित*

 

शहडोल 29 अप्रैल 2024 – कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल ने जानकारी दी है कि म०प्र०विद्युत वितरण कंपनी लिमि०शहडोल के अंतर्गत 33 के.व्ही. न्यू जयसिंहनगर एवं ओल्ड जयसिंहनगर फीडर में एवं 33/11 के.व्ही.ए. उपकेन्द्र गोहपारू, चुहिरी, खन्नौधी, सीधी में सुधार कार्य एवं रख-रखाव हेतु आने वाले निम्न उपकेन्द्रों से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर दिनांक 01.05.24 सुबह 07.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है । उपरोक्त कार्य के दौरान गोहपारू, चुहिरी, सीधी, वनसुकली, रसमोहनी दियापीपर, एवं करूआ के आसपास के ग्रामों की विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!