मध्य प्रदेश
मेहंदी रचवाकर किया जा रहा है मतदान करने के लिए प्रेरित
लोकेशन ।। धमपुरी
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने व अधिक से अधिक मतदान की महत्ता को बताने के उद्देश्य से जगह जगह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,इसी तारतम्य में बुधवार स्वीप प्लान नोडल अधिकारी प्रिया बुंदेल व सहायक नोडल अधिकारी आर पी सिंह की अगुवाई में बिखरोन, सेमल्दा तथा पंधानिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ,रंगोली बनाई गई तथा हाथो में मेहंदी रचवाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे गए बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने मतदान की शपथ भी ली
निर्वाचन कार्य में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों तथा आदेशों के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन सुपरवाइजर नाहिद खान,धीरेंद्र मलतारे,योगेंद्र चौहान तथा डी के गंगराड़े सतत कार्य में लगे है तथा निर्वाचन संबंधी अनेक जानकारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय एवं राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करवा रहे है उपरोक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे तथा सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई