थाना सूखी सेवनिया पुलिस द्वारा शिविर आयोजित कराकर बाउंड ओवर की कार्रवाई कराई
कौशल बैरागी प्राईम्स टीवी न्यूज़ रिपोर्टर
भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया में शिविर का आयोजित किया गया अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर *पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. नीरज चौरसिया के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउंड ओवर कराने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों के पालन में एसडीओपी बिलखिरिया सुश्री प्रिया सिंधी की उपस्थिती में थाना प्रभारी सुखी सेवनिया रामबाबू चौधरी द्वारा टीम गठित कर थाना सूखी सेवनिया पर एसडीएम थाना सूखी सेवनिया परिसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107/116(3) द.प्र.स. व धारा 110 द.प्र.स. के आनावेदकगणो को शिविर के संबंध में अवगत कराकर थाना हाजा पर तलब कर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई। जिसमें 78 अनावेदको को बाउंड ओवर कराया गया।
उक्त कार्यवाही में सराहनिया भूमिका थाना प्रभारी थाना सूखी सेवनिया एवं समस्त स्टाफ की रही है।