विदिशा संसदीय क्षेत्र: मतदाताओं से माफी मांग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा और भाजपा के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान
विदिशा संसदीय क्षेत्र: मतदाताओं से माफी मांग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा और भाजपा के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
अभी तक हाथ जोड़ते थे अब माफी भी मांग रहे,दोनों एक-दूसरे से मांग रहे हिसाब,हाई प्रोफाइल सीट पर गरमाई सियासत
रायसेन।चुनावी दंगल
भाजपा की दोहरी ताकत
● केंद्र-राज्य में सरकार और उनकी उपलब्धियां।
● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी फ़ेक्टर के नाम का बड़ा सहारा।
● विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से दो मंत्री 7 विधायक भाजपा के हैं।
● धाकड़ लोधी कुशवाहा बघेल यादव समाज के वोट पार्टी के पारंपरिक वोट।
कांग्रेस की ताकत
● प्रताप भानु शर्मा बड़े नेता, सभी कांग्रेसी एकजुट होकर लड़ रहे चुनाव।
● मिलनसार व्यक्तित्व और1980,1984 में दो बार सांसद रहने से जनता से निजी जुड़ाव।
● जातिगतअल्पसंख्यक वोट समीकरण को भुनाने में माहिर।
● संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के से विधायक सिलवानी सीट के इकलौते देवेंद्र पटेल।
विदिशा लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान उमीदवारों का मतदाताओं के हाथ जोड़ना और पैर छूना जैसे दृश्य कई जगह दिखाई दे रहे हैं। लेकिन विदिशा संसदीय क्षेत्र में इस बार नया चलन देखने को मिल रहा है। यहां उमीदवार मतदाताओं से बेहद विनम्र स्वर में माफी मांग रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने हाल में विदिशा के आधा दर्जन गांवों में जनसन्पर्क में माफी मांगी तो वहीं भाजपा के शिवराज सिंह ने दशहरे मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं रूठे हुए नेताओं के हाथ जोड़कर माफी मांगी।उनको शाष्टांग प्रणाम भी किया।
विदिशा संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान ग्यारसपुर में शिवराज सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र शुरू से ही उनकी कर्मभूमि रहा है। जब वे सीएम थे तो यहां कई काम कराए। लेकिन बीच में वे इस तरफ ध्यान नहीं दे पाए। क्षेत्र के मतदाताओं से अपने रिश्तों का हवाला देते हुए उन्होंने माफी मांगी।
कांग्रेस का पूरा ध्यान भोजपुर और सिलवानी बेगमगंज ,विदिशा गंजबासौदा कुरवाई विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने पर है। यही कारण है किअभी प्रताप भानु वरिष्ठ नेताओं के साथ गांवों में जनसंपर्क कर पूरा फोकस कर रहे हैं।
18 साल मप्र में मुख्यमंत्री और 4 बार सांसद रहे विकास की कोई उपलब्धियां नहीं उपलब्ध करवा पाए।हमेशा विकास के मामले में हमेशा सौतेला व्यवहार किया।फिर टिकट लेकर जनता से किस मुंह से वोट मांग रहे हैं।प्रताप भानु शर्मा काग्रेस उम्मीदवार विदिशा लोकसभा
विकास किया है विकास करेंगे
कांग्रेस प्रत्याशी ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं वो झूठे निराधार हैं।हमने गरीबों को पीएम आवास सुविधा आयुष्मान कार्ड संबल कार्ड से जरूरतमंदों को दिलाया फायदा।शिवराज सिंह चौहान भाजपा उम्मीदवार विदिशा ससंदीय क्षेत्र