Breaking News in Primes

लोकसभा चुनाव: की तैयारियां हुई तेज घर से मतदान के लिए पात्र

0 263

लोकसभा चुनाव: की तैयारियां हुई तेज घर से मतदान के लिए पात्र

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के फॉर्म की होगी जांच

इस तरह चलेगी प्रक्रिया

● बीएलओ की तरफ से फॉर्म 12डी दिए जाएंगे। इनको देने का क्रम अगले तीन से चार दिन में शुरू हो सकता है।

● मतदाता से फॉर्म भरवाकर बीएलओ इनको घर – घर जाकर लेगा।

 

● जिला निर्वाचन कार्यालय रायसेन इन फॉर्म को मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

● आयोग इनकी जांच के बाद मंजूरी देगा, तब विशेष वर्ग के मतदाता को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी।

● होम से वोटिंग की कार्रवाई पांच दिन में पूरी करना होगी।

● जिनके फॉर्म निर्वाचन आयोग रिजेक्ट करेगा, उनको मतदान केंद्र जाकर मतदान करना होगा।

● जिनको घर से मतदान की सुविधा रहेगी वे मतदान केंद्र जाकर वोट नहीं दे पाएंगे।

 

इतने है दिव्यांग व वृद्ध मतदाता

रायसेन. घर बैठे मतदान की सुविधा पाने के लिए दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाता को इस सुविधा को पाने के लिए पहले 12डी फॉर्म का आवेदन करना होगा।

विदिशा रायसेन लोकसभा सीट के सीहोर देवास विदिशा रायसेन जिले में अगले दो से तीन दिन में मतदाताओं के घर पर इस प्रकार के फॉर्म पहुंचाने की शुरूआत होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय को आवेदकों की तरफ से भरे गए इस फॉर्म को इसी माह निर्वाचन आयोग को भेजना है।

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी वृद्ध व दिव्यांग मतदाता को घर बैठकर वोट देेने की सुविधा दी है। इस सुविधा में पहले 80 वर्ष की उम्र वाले मतदाता शामिल थे।अब इनको बढ़ाकर 85 कर दिया। इस वर्ग में उन मतदाताओं को ही ये सुविधा मिलेगी जो बीएलओ से फॉर्म 12डी लेकर भरेंगे। इसको जमा करने के बाद इनकी जांच की जाएगी। इसके बाद मंजूरी मिलने पर ही घर पर इनसे वोटिंग बीएलओ अन्य कर्मचारियों द्वारा कराई जाएगी।

विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से मिशन 20-24 के लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस के दो बार के सांसद रहे प्रताप भानु शर्मा और भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतरा गया हैं ।दोनों के बीच यह चुनावी महासंग्राम रोचक और दिलचस्प होने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!