देसी विदेशी शराब दुकान नकतरा की जगह बदलने को लेकर सरपंच और ग्रामीणों ने सौंपा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन शराब दुकान की जगह बदली जाने से भारी नाराज है ग्रामीण हुए लामबंद
रायसेन। कस्बा नकतरा में देसी विदेशी शराब दुकान की जगह बदली जाने से ग्रामीण खाते नाराज हैं ।इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने लामबंद होकर ग्राम पंचायत नकतरा के सरपंच दिम्मन सिंह से की।इसके बाद सरपंच दिम्मन सिंह ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा है।
क्या लिखा है ज्ञापन में
कलेक्टर दुबे को सोफे गए ज्ञापन में सरपंच दिम्मन सिंह शैतान सिंह गुड्डा राकेश कुमार सरपंच मुंगालिया शांति बाई, संजय मीणा लाल सिंह महेश साहू सोनम राकेश सिंह आदि ने शिकायत में यह बताया गया है कि मथुरा की देसी विदेशी शराब की दुकान जो की शान से मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में यह शराब दुकान खेत की जगह से हटाकर सागर भोपाल स्टेट हाईवे में रोड पर आ गई है ऐसी स्थिति में आए दिन शराबी शराब की नशे में धुत्त होकर महिलाओं और युवतियों लड़कियों से छेड़छाड़ और गालीगलौच करते हैं ।जिससे नकतरा कस्बे का माहौल कभी भी बिगड़ सकता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने कलेक्टर दुबे से शराब दुकान पूर्वज स्थान पर भी शिफ्ट करने की मांग की है ।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि देशी विदेशी शराब दुकान पुराने स्थान पर शिफ्ट नहीं की गई तो सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर एकजुट होकर चक्काजाम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।जिसकी सारी जवाबदारी जिला व पुलिस प्रशासन की रहेगी।