लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हेतु जिले में आयोजित की जा रही हैं स्वीप गतिविधियां
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 05 अप्रैल 2024
जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम कोटपार में स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली रंगोली मेहंदी आदि गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को आगामी 07 मई 2024 को मतदान केन्द्र जाकर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम कुमडी में ग्रामीण मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों द्वारा आगामी 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र जाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले के ग्रामीण और श