क्षेत्रीय शासकीय स्कूलों मे नए शिक्षण सत्र की हुई शुरुआत
प्रवेशोत्सव कार्यक्रमो के जरिये स्कूल आये बच्चों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
जिला ब्यूरो चीफ मनीराम अहिरवार नरसिंहपुर
गाडरवारा। बीते सोमवार को क्षेत्रीय शासकीय स्कूलों में नए शिक्षण सत्र 2024-25 की शुरुआत भव्य तरीके से हुई। नए सत्र के प्रारंभ होने पर क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के समस्त शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल आये छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों को विशेष भोज भी पीएम पोषण योजना के तहत दिया गया। नए सत्र के प्रारंभ होने पर समस्त शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल आने एवं बेहतर ढंग से पढ़ाई करने का आव्हान किया। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली (खैरी) की शासकीय प्राथमिक शाला मे प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं शिक्षक ब्रजेश श्रीवास द्वारा शाला को भव्य तरीके से सजाया गया था एवं बच्चों के स्कूल आगमन पर उनका स्वागत बेंड बाजे के साथ तिलक लगाकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर किया गया। ग्राम बम्होरी कलां के एकीकृत शासकीय उ मा विद्यालय में शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने अपने शिक्षक साथियों के साथ माँ सरस्वती की आराधना कर बच्चों का तिलक लगाकर एवं टॉफी वितरण कर स्वागत किया। ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं साथी शिक्षकों ने विद्यालय में आये बच्चों को तिलक लगाकर नए सत्र की शुभकामनाएं दी। ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं ग्राम देवरी (मिढ़वानी) की प्राथमिक शाला में शिक्षक सुरेन्द्र पटैल ने स्कूल के शिक्षको के साथ बच्चों को तिलक लगाकर नए सत्र की शुभकामनाएं दी। साईंखेड़ा के सीएम राइज विद्यालय में प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा सहित क्षेत्र की अन्य शालाओं में भी नए सत्र के प्रारंभ होने पर प्रवेशोत्सव से जुड़े आयोजन हुए। विदित हो कि नए सत्र के प्रारंभ होते ही स्कूलों में नामांकन, कक्षोंन्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अप्रैल माह में प्रयास अभ्यास पुस्तिका पर अभ्यास कार्य छात्र छात्राओं एवं वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कार्य शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा उसके उपरांत 1 मई से स्कूलों मे ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा ।