कलेक्टर दुबे ने मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेता
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
लोकसभा आम निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की दिलाई शपथ
रायसेन 20 मार्च 2024
जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में रायसेन में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में नगर पालिका परिषद द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में कलेक्टर दुबे द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कलेक्टर दुबे ने महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में बिना किसी भय दबाब या लालच के और जाति धर्म सम्प्रदाय भाषा का भेदभाव किए बिना अपने स्वविवेक से नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं से अपने मित्रों रिश्तेदारों पड़ोसियों एवं परिचितों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।