गृह मंत्रालय ने पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर जारी किया आदेश
देखें राज्य सरकार के आदेश की सूची
इस राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए सर्कुलर पुलिस महानिदेशक को जारी किया
जयपुर । राजस्थान में गृह-राज्यमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जारी किया सर्कुलर: पुलिस महानिदेशक को किया जारी; पत्रकारों का सम्मान करने व त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश। राज्य की पुलिस चौकियों, पुलिस थानों एवं अन्य अधीनस्थ पुलिस कार्यालयों में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान सुनिश्चित करवाने के सबंध में।
Read This article : Breaking, कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा झटका, बड़े दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
देखें Video : भोपाल के वल्लभ भवन ,1,4,5,6 मंजिल में लगी आग, मंत्रालय में लगी आग से हड़कंप, काबू पाने की कोशिशें जारी
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि अध्यक्ष, भारतीय प्रेस पत्रकार संघ द्वारा मुझे राज्य में पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया गया है। यह सर्वविदित है कि मीडिया लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है और पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान भयमुक्त व स्वतंत्र पत्रकारिता की अनिवार्य शर्त है। अतः इस संबंध में समस्त पुलिस आयुक्तगण /जिला पुलिस अधीक्षकगण को तत्काल निर्देशित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस चौकियों, पुलिस थानों एवं अन्य पुलिस कार्यालयों में आने वाले पत्रकारों को समुचित आदर-सम्मान प्रदान किया जावे। पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता दी जावे एवं समाज में उनकी भूमिका को देखते हुए फील्ड में पत्रकारों के हितों का ध्यान रखा जाये। यह भी सख्ती से सुनिश्चित किया जावे कि किसी पत्रकार के साथ कोई घटना हो जावे तो संबंधित पुलिस अधिकारी / कार्मिक पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता से उसका तत्काल संज्ञान लेकर समुचित विधि सम्मत कार्यवाही करे।
इस संबंध में समस्त संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान करावे एवं की गई कार्यवाही से अधोहस्ताक्षकर्ता को अविलम्ब अवगत करावे।