Breaking News in Primes

शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन स्पंदन का समापन 

0 588

शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन स्पंदन का समापन

 

भोपाल। शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल में तीन दिवसीय (13,14 व 15 फरवरी 2024) वार्षिक स्नेह सम्मेलन स्पंदन के अंतर्गत तृतीय दिवस दिनाक 15.02.2024 को तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। तात्कालिक भाषण में विभिन्न विषयों पर छात्राओं द्वारा आत्मविश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त किये गये, जिसमें प्रथम सिमरन ठाकुर, द्वितीय केसर मलिक, तृतीय सुहाना जावेद व शुभांगी का स्थान रहा।

प्रतिभा, बुद्धि, और आंतरिक सौंदर्य हेतु अनन्या का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायकों के तौर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ, श्रद्धा वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रीमती कोमल वाधवानी This fasid (ब्यूटीशियन) और श्रीमती फरहा अनवर उपस्थित रहे।

 

सर्वप्रथम महादि द्यालय की प्राचार्य डॉ. जयश्री मिश्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। “अनन्या’ में 25 छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। प्रतियोगिता में मिस ब्यूटी फुल स्माईल, मिस ब्यूटीफुल ड्रेस, मिस ब्यूटीफुल हेयर, मिस कांफिडेंट हेतु चयन किया गया।

विभिन्न राउंड के दौरान प्रतियोगी छात्राओं द्वारा ब्रेन और ब्यूटी के अंतर्गत, आत्मविश्वास के साथ रंगारंग नृत्य, कवितायें, अभिनय की प्रस्तुति दी गई। मिस अनन्या का खिताब कु. सिदरा अली, बी.कॉम, तृतीय वर्ष, दिया गया, द्वितीय कु. नीलम अहिरवार, एम.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर (वॉटनी) तृतीय कु. बबली यादव, बी.एस.सी. तृतीय को दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जयश्री मिश्रा द्वारा सभी विजेता छात्राओं को पुरस्का वितरण कर, उत्साहवर्धन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!