Breaking News in Primes

शिवानी पाठक ने ग्राम पंचायत मुहारा से पंचायत सहायक के पद से दिया त्यागपत्र

0 626

निवेदन के साथ अवगत कराना है कि में ग्राम पंचायत मुहारा विकास खण्ड जखौरा में लगभग 2 वर्ष से पंचायत सहायक के पद पर कार्य करती चली आ रही हू।जिसमे पंचायत सहायक को मानदेय के रूप में मात्र 6000 रुपए मिलता है।जिसका मानदेय निर्गत करने का अधिकार पंचायत को दिया गया है।जिसमे मात्र 6000 रुपए अल्पमानदेय मानदेय में रेट्रोफिटिंग, क्रॉप सर्वे,आयुष्मान कार्ड निर्गत करना और भी सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन कराए जाते है साथ ही 6000 रुपए अल्प मानदेय के बदले में हमारा शोषण हो रहा है।साथ ही बिना विभाग के जॉब चार्ट के जबरन मनरेगा कार्य भी लिया जा रहा है।हमारी परेशानी को न समझते हुए भी जबरन कार्य लिया जाता है जिस कारण में इतने कम मानदेय में इस पद पर कार्य करना नहीं चाहती।कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार्य कर मुझे इस पद से मुक्ति देने की कृपा करे जिससे में अपना और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकूं।

धन्यवाद भवदीय

  •               शिवानी पाठक

पंचायत सहायक,ग्राम पंचायत – मुहारा,ब्लॉक – जखौरा,जिला -ललितपुर

 

प्रतिलिपि _

1 श्रीमान ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी महोदय,

2 श्रीमान सहायक विकास अधिकारी महोदय,विकास खण्ड जखौरा

3 श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी महोदय विकास खण्ड जखौरा ललितपुर

4 श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय,ललितपुर

5 श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,ललितपुर

6 श्रीमान पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश,लखनऊ

7 श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!