Breaking News in Primes

पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए शख्स पर चाकू से वार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

0 539

पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए शख्स पर चाकू से वार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

 

किरंदुल (प्राईम संदेश) पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए पड़ोसी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले शख्स को किरंदुल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। मामला किरंदुल के कोडेनार पंचायत के तालाब पारा का है। दिनांक 2 जनवरी को संध्या 7:00 बजे शंभू नाथ यादव अपनी पत्नी के साथ अपने घर के आंगन में ही जमकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था। और जोर-जोर से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था। जिसे देख कर पड़ोस में रहने वाले इंदर जाल, पिता स्व. डमरूधर, उम्र 45 वर्ष, ने अपनी पत्नी के साथ जाकर शंभू नाथ यादव को समझने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान इंदर जाल का भाई प्रदीप जाल भी वहां आकर शंभू नाथ यादव को समझाने लगा। गुस्से में अपना होश खो शंभू नाथ ने अपने घर के अंदर घुसकर चाकू निकाल लाया और चिल्लाते हुए कि तू मुझे समझाने वाला कौन होता है, तुझे मैं जान से मैं मार दूंगा कहते हुए रात्रि करीबन 8:00 बजे इस चाकू से प्रदीप जाल के दाहिनी छाती पर प्राणघातक वार कर दिया। जिससे प्रदीप जाल के छाती में गहरा चोट आया । इस घटना के बाद तत्काल इंदर जाल ने अपने भाई प्रदीप जाल को लेकर किरंदुल थाना में आकर शंभू नाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। किरंदुल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला में अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए, तत्काल पुलिस वाहन में ही घायल प्रदीप जाल को इलाज के लिए परियोजना अस्पताल पहुंचाया। तथा दूसरे ही दिन किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी शंभू नाथ यादव, पिता लखमु राम यादव उम्र 48 वर्ष, निवासी कोडेनार तालाब पारा किरंदुल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!