छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज़ाद सक्सेना को पुनः बनाया दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
“दंतेवाड़ा जिले की कमान एक बार फिर आज़ाद सक्सेना के नाम”
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, महासचिव विश्व दीपक राई, कार्यालय सचिव मनोज मिश्रा एवं प्रदेश इकाई द्वारा आजाद सक्सेना जी को उनके कार्य कुशलता के आधार पर पुनः दंतेवाड़ा जिला के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। पिछले कई वर्षों से आजाद सक्सेना दंतेवाड़ा जिला की कमान संभाल रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी साथी नई ताकत नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पत्रकारिता का दायित्व निभा रहे हैं। निडर, जांबाज कलम के जादूगर आजाद सक्सेना के लेख से नगर में कई विकास कार्य अपने अनजान तक पहुंचे हैं। बरसों से लंबित कई समस्याएं इनके द्वारा उठाए गए खबरों के कारण तत्काल प्रभावशाली तरीके से दूर किये गये है। पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर आजाद सक्सेना ने कहा की प्रदेश इकाई ने जिस भरोसे पर विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं निश्चित रूप से उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए अपने जिले के सभी साथियों के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर हर जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। नगर विकास एवं एवं जिले की समस्याओं की निराकरण में सहयोग करने के साथ-साथ अपने पत्रकार साथियों सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। हम सभी साथी मिलकर एक परिवार की तरह कार्य करते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।