जिले में जनसंवाद और समन्वय से धर्मगुरूओं ने स्वयं धार्मिक स्थलों से कम किए ध्वनि
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो/चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
विस्तारक यंत्र
रायसेन, 19 दिसम्बर 2023
जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में जनसंवाद, समन्वय और सहमति से धर्मस्थलों की समितियों, धर्मगुरूओं द्वारा स्वयं धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को कम करने की पहल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मप्र शासन द्वारा धार्मिक एवं अन्य स्थलों पर लाउडस्पीकर, डीजे सहित ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग और ध्वनि सीमा स्तर के संबंध में शासन जारी दिशा-निर्देशों का जनसंवाद आपसी समन्वय और समन्वय के साथ जिले में पालन किए जाने हेतु गत दिनों कलेक्टर अरविंद दुबे की उपस्थिति में जिले भर से आए धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के प्रावधानों तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए जनसंवाद, आपसी समन्वय और सहमति से धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले भर में धर्मगुरूओं द्वारा स्वयं पहल करते हुए धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या को कम किया जा रहा है।