*श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए अक्षत कलश आज ग्राम बगवाज में वितरित किए गई*
हरिओम सोंधिया
आज सील खेडा मंडल के बगवाज़ गांव में अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश का वितरण किया गया जिसमें विभिन्न ग्रामों के भक्तगण सम्मिलित हुए बागबाज पालड़ी ठाकुर काकरिया गुर्जर कनरखेडी धूपचाड़ी खेजडा महाराजा नालियाखेड़ी सिलखेड़ा पूरा जातियाखेड़ी सालडी किशनगढ़ मुआलिया बीजापुरा एवं सभी क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं धर्म प्रीमिबंधु सम्मिलित रहे
तत्पश्चात समस्त ग्रामीण से आए लोगों को अक्षत कलश के बारे में पूर्ण जानकारी दी और बताया गया की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर जाकर सभी स्वयंसेवक अपने-अपने गांव में चावल व पत्रक वितरण करेंगे और 22 जनवरी को सभी लोग अपने ग्राम मंदिर और घरों में दीप जलाएं और दीपावली की तरह ही रामलाल का अयोध्या मंदिर पर विराजमान उस दिन दीपावली मनाए मंदिरों पर सुंदरकांड का पाठ करे और धर्म कार्य में सभी हिंदू भाई सहयोग करने की अपील की और तट पश्चात सभी स्वयंसेवक अक्षत लेकर अपने-अपने ग्राम चले गए
और अक्षत कलश 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच ही वितरण किए जाएंगे