- विधानसभा निर्वाचन-2023 : नवंबर 21 को पुनर्मतदान कराया जाएगा,
- अमिट स्याही बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी, निर्वाचन आयोग
भोपाल । मध्यप्रदेश में हुए निर्वाचन के बाद एक बार फिर भिंड जिले के विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र क्रमांक-71 किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी। भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 – किशुपुरा नंबर 3 में पुनर्मतदान के आदेश । भारत निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- • किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवम्बर (मंगलवार) को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं।
पुनर्मतदान 21 नवम्बर (मंगलवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 21 नवम्बर को मॉकपोल सुबह 5:30 बजे प्रारंभ होगा। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नवम्बर को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भिंड को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं।
पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों कोअनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भिंड और रिटर्निंग आफिसर 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र को दिए हैं।