Breaking News in Primes

अनियमितता की शिकायत पर ठेकेदार और जेई को विधायक पूर्णिमा ने लगाई फटकार*

0 268

*अनियमितता की शिकायत पर ठेकेदार और जेई को विधायक पूर्णिमा ने लगाई फटकार*

रिपोटर मिलन पाठक

*धनबाद :* चासनाला स्थित कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप शनिवार को हाई मास्ट लाइट का शिलान्यास झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने नहीं किया। बल्कि ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार और विभाग के जेई की जमकर फटकार लगाई।

शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने संवेदक रेखा इंटरप्राइजेज के कुल्लू चौधरी पर कार्य मे अनिमियतता का आरोप लगाया। जिसपर विधायक ने संवेदक व जेई दीपक कुमार को जमकर फटकार लगाई और शिलान्यास नही किया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शिलान्यास पट को मंदिर की दीवार पर लगा दिया गया है। हाई मास्ट लाईट के सामान को महीनों से रूम में रखा गया है। कहने पर टालमटोल करने का आरोप लगाया। जिसपर विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह ने संवेदक व जेई को कहा कि किसी के निजी दीवार या मंदिर के दीवार पर शिलापट्ट कैसे लगाया। उसे तुरंत हटाये और नया शिलापट्ट बनाये। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, अमित कुमार, अजित महतो, सुभाष शर्मा, संतोष पाण्डेय, अन्नू सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!