*कंकनी मुखर्जी धवड़ा नुक्कड़ सभा में शामिल हुए जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो ।।*
रिपोर्टर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास
आज कंकनी मुखर्जी धवड़ा में जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी ग्रामीणों के साथ एक नुक्कड़ सभा किये श्री महतो जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस बस्ती के लोग राजनीतिक का गलत शिकार हो रहा है यहाॅं के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है यहां के लोगों की समस्या इतना गंभीर है कि कोई भी महसूस कर सकता है श्री महतो ने कहा कि आप लोग जिस प्रकार से दिल खोलकर जन शक्ति दल से जुड़ रहे हैं यह आने वाला समय में इस विधानसभा क्षेत्र में निश्चित तौर पर परिवर्तन आएगा