एल.बी.एस. काॅलेज द्वारा मतदान जागरूकता विषय पर टाॅक शो का आयोजन किया गया।
आनंद और हरदा जिला संवाददाता
हरदा । एलबीएस काॅलेज हरदा में आज दिनांक 31/10/2023 को मतदान जागरूकता विषय पर टाॅक शो का आयोजन किया गया। टाॅक शो में शुभंकर (बंसी) की भूमिका में अयान शाह बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। शुभंकर बने अयान शाह ने हरदा खंडवा बायपास पर स्थित कॉलोनियों के रहवासियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस टाॅक शो में जनता ने भी मतदान से संबंधित प्रश्न शुभंकर से किये। शुभंकर और हरदा की आम जनता के बीच मतदान संबंधी सवाल जवाब का सिलसिला चलता रहा।एलबीएस कालेज के समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में शुभंकर (अयान शाह) द्वारा किये इस टाॅक शो का मुख्य उद्देश्य हरदा में आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिये जनता को जागरूक करना है। मतदान के दिवस, दिनांक और समय के बारे में शुभंकर द्वारा जनता को अवगत कराया गया और पीले चावल देकर मतदान के लिए सादर आमन्त्रित किया गया।एलबीएस महाविद्यालय परिवार भी हरदा जिले की समस्त जनता से अपील करता है कि 17 नवम्बर 2023 को होने वाले लोकतंत्र के पर्व में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें ।