*महुदा : चरकीटांड में फिर से कोयला की अवैध भंडारण, शुरू।*
महुदा धनबाद
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
महुदा थाना क्षेत्र के चरकीटांड में फिर से एक बार कोयला की अवैध भंडारण एवं बिक्री का खेल शुरू।
बताते चले कि इससे पूर्व भी यहाँ अवैध कोयले का भंडारण हो रहा था जिसकी ख़बर प्रकाशित होते ही कोयला तस्करों से जुड़े चोरो के बीच हड़कंप मच गया था। वहीं बाघमारा सीओ भी उक्त स्थाल पर छापेमारी किया था। जाँचउपरान्त उन्होंने भी अवैध कोयला उक्त स्थान पर भंडारण एवं परिवहन की बात को स्वीकार कर करवाई की बात किया था।
जानकारी के अनुसार आज से फिर उक्त स्थल पर जेसीबी मशीन से साफ-सफाई किया गया। एवं डेढ़ ट्रक अवैध कोयला का भंडारण भी किया गया हैं, जिसे रात के अँधेरे में उक्त कोयला को ट्रकों में भरकर कोयला पड़ोसी राज्य ओडिशा भेजा जायेगा। जहां के इस्पात और विद्युत संयत्रों में इसका उपयोग किया जायेगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध कोयले का भंडारण चांदु महतो नामक व्यक्ति के जमीन पर किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं इन कोयला तस्करों द्वारा अन्य कई रैयती जमीन पर भी अपना कब्ज़ा जमा बैठा हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों के बीच काफ़ी आक्रोश हैं, वहीं सूत्र बताते हैं कि इस अवैध कारोबार को लेकर हिंसक झड़प होने की बात सामने आ रही हैं।