शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट।
कलापथक दल द्वारा मतदान के गीत गाकर दिया गया मतदान का संदेश
==
शहडोल 25 अक्टूबर 2023- शहडोल जिले के विभिन्न स्थानों पर कला पथक दल द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में कला पथक दल द्वारा खन्नौधी सहित भीड़ भाड़ वाले अन्य स्थानों पर जाकर मतदान के गीत गाकर बताया जा रहा है कि, चलो चले पोलिंग बूथ पर, आई इलेक्शन की बाहर,चलो चले पोलिंग बूथ यह बहुत सुंदर मौका है और 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में वोट डालने की अपील भी कर रहे है। कला पथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर कहा जा रहा है सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। साथ ही बताया गया की मतदान एक ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर राष्ट्र के विकास में भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सकता है।