कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास हरदा में शनिवार को विधिक साक्षरता व सहायता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सचिन भदकारिया उपस्थित रहे। श्री भदकारिया ने इस दौरान छात्राओं से संवाद कर उन्हें विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान मुफ्त विधिक सहायता के संबंध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी ने छात्राओं को विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को बताते हुए जीवन में योग व खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निरीक्षक सुश्री नेहा आर्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अनुशासित जीवन अपनाने की सलाह छात्राओं को दी। इस दौरान छात्राओं को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई।