Breaking News in Primes

वन प्राणियों के विचरण को लेकर ग्रामीणों को किया गया एलर्ट।

0 414

वन प्राणियों के विचरण को लेकर ग्रामीणों को किया गया एलर्ट।

सुरक्षा को लेकर आर.ओ दुबरी ने की सहयोग की अपील।

राजेश सिंह गहरवार सीधी,

 

वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र दुबरी आकाश परौहा द्वारा वन प्राणियों से सुरक्षा को लेकर लोगों को लगातार सचेत करते हुए सहयोग की अपील की जा रही है। एक ओर जहां वन अधिकारी व वन कर्मी गांव गांव पहुंच कर लोगों को सचेत कर रहे हैं वहीं प्रेस रिपोर्ट जारी कर समाचार पत्र के माध्यम से सहयोग का आग्रह किया गया है। जारी प्रेस रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया है कि वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़काडोल, पेन्डाताल, खैरा, डेवा, दुबरी, चिनगवाह आदि से सटे इलाकों जोकि टाइगर का विचारण क्षेत्र है। जहां दो दर्जन से अधिक टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणी विचरण कर रहे हैं। इसे सुरक्षा को लेकर ग्रामीण जनों से आग्रह है स्वयं एवं मवेशियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ना तो जंगल में जाए ना ही मवेशियों को जाने दे। स्वयं, मवेशियों एवं वन प्राणियों की सुरक्षा में वन अमले का सहयोग। सूर्य अस्त से सूर्योदय तक मुख मार्ग से भी आवा गमन न करें विशेष परिस्थितियों में वन अमले का सहयोग लेकर ही आवा गमन करें। आप सभी से आग्रह है कि अपने एवं अपने मवेशियों के साथ वन एवं वन प्राणियों के सुरक्षा संरक्षण में सहयोग करें ताकि आप एवं आपके मवेशियों के साथ वन प्राणियों की भी सुरक्षा बनी रहे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!