प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण:अब तीन किश्तों में मिलेगी 1.20 लाख की सहायता राशि
प्रत्येक किश्त 40-40 हजार रुपये की होगी:किश्तें निर्माण की प्रगति के अनुसार दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण:अब तीन किश्तों में मिलेगी 1.20 लाख की सहायता राशि
प्रत्येक किश्त 40-40 हजार रुपये की होगी:किश्तें निर्माण की प्रगति के अनुसार दी जाएंगी।
भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत होने वाले आवासों के लिए हितग्राहियों को अब मकान निर्माण हेतु कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी। प्रत्येक किश्त 40-40 हजार रुपये की होगी। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों को मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी की राशि अलग से प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में विकास आयुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा सभी जिला पंचायतों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार आवास स्वीकृति के साथ ही पहली किश्त जारी की जाएगी, जबकि शेष किश्तें निर्माण की प्रगति के अनुसार दी जाएंगी।
आवास स्वीकृति से पहले जॉब कार्ड अनिवार्य, जियोटैग फोटो के बाद ही मिलेगी किश्त
जारी आदेश के अनुसार हितग्राही का मनरेगा जॉब कार्ड सक्रिय होना अनिवार्य होगा। पहली किश्त जारी होते ही मनरेगा का मस्टर रोल भी जारी करना होगा, ताकि निर्माण कार्य समय पर प्रारंभ हो सके।
निर्धारित निर्माण स्तर — प्लिंथ लेवल और लिंटल लेवल — पूरा होने पर जियोटैग फोटो (स्थायी लैंडमार्क सहित) आवाससॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही अगली किश्त जारी की जाएगी।
राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए मैन-टू-मैन मार्किंग की व्यवस्था लागू की गई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आवास पूर्ण होने से पहले ही मनरेगा की मजदूरी राशि हितग्राही को प्राप्त हो जाए।
यह आदेश संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास आयुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा 28 जनवरी 2026 को जारी किया गया है और सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
